एयर होस्टेस बनने के लिए सब्जेक्ट को चुना बहुत जरूरी होता है। अगर अभी आप में से जो लड़कियां 10th में हैं या फिर 12th में या फिर कह सकते हैं कि ग्रेजुएशन में है। तो इस समय air hostess banne ke liye konsa subject le उसी के बारे में आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे।
अगर आप उन लड़कियों में से जो अपनी जिंदगी में कुछ हटकर अलग career बनाना चाहती है जिसमें पैसे के साथ घूमना भी हो तो एयर होस्टेस बहुत ही बढ़िया विकल्प है। जिसमें आपको अलग-अलग शहरों में भी जाने का मौका मिलता है।
अब थोड़ा समय इस आर्टिकल के बारे में बता दूं तो इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको यह बताऊंगा कि 10th / 11th / Graduation में air hostess banne ke liye konsa subject le जो आगे चलकर नेशनल ओर इंटरनेशनल दोनों ही फ्लाइट में नौकरी पाने में ज्यादा मददगार साबित होगा।
क्योंकि अगर सही सब्जेक्ट के साथ आप आगे बढ़ेंगे तो यह आप ही को एयर होस्टेस बनने में मदद करेगा और नॉलेज होने के कारण इस करियर में अपना जल्दी scope बना पाएंगे।
10th में एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट ले ?
जो लड़कियां air hostess बनना चाहती हैं वह 10th में किसी भी subject के साथ पढ़ाई कर सकती है। ऐसा कोई जरूरी नहीं है कि आप science ले तो ही एयर होस्टेस बन सकती है।
ग्रेजुएशन में एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट ले ?
पहले मैं यह बता दूं कि 12th के बाद भी आपके air hostess बन सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको air hostess का कोई डिप्लोमा कोर्स या फिर किसी इंस्टीट्यूट से सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ेगी।
लेकिन अगर आप 12th के बाद ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो 12th में किसी भी stream के साथ पढ़ाई करी थी। उसी सब्जेक्ट के साथ ग्रेजुएशन की भी पढ़ाई कर सकते हैं। जरूरी नहीं है कि आपको कोई एक स्पेसिफिक कोर्स या सब्जेक्ट ही लेना होगा।
एयर होस्टेस बनने के लिए क्या पढ़ना चाहिए?
यह ऐसा सब्जेक्ट है जो आपको लेना ही पड़ेगा क्योंकि बिना English के एयर होस्टेस बना थोड़ा मुश्किल है।
क्योंकि कम्युनिकेशन स्किल में हर केबिन क्रु हो English आनी जरूरी है। बिना इंग्लिश ठीक से आए इंटरनेशनल पैसेंजर से बात करना मुश्किल रहता है।
इंग्लिश आना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इसी के दम पर आपको इंटरनेशनल फ्लाइट्स में अप्लाई करने का मौका मिलता है। और इंटरनेशनल फ्लाइट में ही आपको flypay-per-hour ज्यादा मिलता है।
एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है ?
अगर इंडिया की फ्लाइट में अप्लाई करते हैं तो आपकी जो सैलरी होगी वह फ्लाइट डिस्टेंस पर डिपेंड करेगी। वैसे बेसिक सैलरी तो 20,000 से 25,000 की रहेगी। लेकिन जितना फ्लाई यार होगा उतना और ज्यादा इंसेंटिव मिलेगा।
यानी कि भारत में एक एयर होस्टेस लगभग 20,000 से 80,000 हजार तक सैलरी पा सकती है।
FAQ’s
प्रश्न 1) क्या हम Arts लेने के बाद केबिन क्रु बन सकते हैं ?
उत्तर 1) जी हां अगर आपने 11th में Arts लिए तो आप केबिन क्रु बन सकते हैं।
प्रश्न 2) क्या एयर होस्टेस को इंग्लिश आना जरूरी है ?
उत्तर 2) इंग्लिश सबसे ज्यादा जरूरी सब्जेक्ट है जो हर बच्चों को आना जरूरी है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के माध्यम से अब पता चल गया होगा कि लड़कियों को 11th क्लास में एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए।
बाकी जरूरी नहीं है कि सिर्फ लड़कियां ही एयर होस्टेस बन सकती है बल्कि जो लड़के होते हैं वह भी केबिन प्रूफ के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस सब्जेक्ट के बिना एयर होस्टेस नहीं बन पाएंगे