You are currently viewing AIIMS Nursing Officer Previous Year Question Paper

AIIMS Nursing Officer Previous Year Question Paper

अगर आप अपनी पढ़ाई को लेकर serious है और 2022 में निकली AIIMS Nursing Officer या NORCET में select होना चाहते हैं और उसकी पढ़ाई के लिए अगर आप Previous Year Question Paper धुंध रहे है तो बिल्कुल सही जगह आये है। क्योंकि यहां पर आपको एक दो या तीन नहीं बल्कि उससे अधिक मात्रा में Previous Question Paper प्रदान कराए जाएंगे। इतना ही नहीं बल्कि इस भर्ती के लिए जो भी qualification और selection process रखा गया है उन सब के बारे में बता करेंगे। 

तो सबसे पहले हम यहां पर आप सभी को इस vacancy की कुछ बातें बताना चाहेंगे और उसके बाद हम देखेंगे कि कैसे AIIMS Nursing Officer Previous Solved Paper डाउनलोड किए जाएंगे। हर बार AIIMS B.Sc. Nurse Staff की भर्ती निकलती है उसमें अधिकतर महिलाओं के लिए कोटा होता है वैसे ही इस बार जो AIIMS NORCET 2022 Vacancy निकली है उसमें भी 80% महिलाओं के लिए कोटा रखा गया है। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इसमें अप्लाई कर सकें।

हम सभी जानते कि एम्स कितना बड़ा हॉस्पिटल है और ऐसे हॉस्पिटल में काम करना मतलब अपने आप में नई – नई चीजें सीखने के बराबर है। लेकिन यह मुमकिन तभी है जब हमें परीक्षा के लिए अच्छे से तैयारी करेंगे। इसीलिए आज ही से पढ़ना शुरू कर दीजिए क्योंकि इसकी परीक्षा की तारीख भी सामने आ चुकी है जो कि 11/09/2022 तो ऐसे में अब ज्यादा समय भी नहीं रह गया।

इसलिए आपके लिए हम यहां पर free में NORCET Previous Year Question Paper PDF provide करा रहे हैं। जिसे आप आसानी से download कर सकते हैं। और यदि आपको इसका सिलेबस या फिर यहां पर जो प्रश्न पत्र दिए गए उसके अलावा और कुछ information चाहिए हो तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। 

Exam Name AIIMS Nurse Staff/Officer 2022
Required Candidates Age Limit 18 – 30 years
Paper LanguageHindi & English
Negative Marking1/3 marks

Aiims Nursing Exam 2022 Eligibility

  • यदि आपने BSc. (Hons) से nursing कर रखी हो या फिर किसी Indian Nursing Council या recognized university से BSc. Nursing की हो।
  • इसके अलावा आपने Post Basic BSc.की हो।
  • और साथ ही nurse या midwife with state / Indian nursing council में रजिस्टर होने चाहिए।

OR

  • यदि आपने General Nursing Midwifery (GNM) मे डिप्लोमा कर रखा हो।
  • इसके अंदर भी आपको नर्स एंड मिडवाइफ के तौर पर registered होना चाहिए।
  • यहां पर आप से 50 bedded hospital में कम से कम 2 साल का experience भी मांगा गया है।

AIIMS NORET Exam Fees

यहां पर अगर हम NORCET की फीस भर में बात करें तो इसके फॉर्म की फीस आम फॉर्म के मुख्य मुकाबले काफी ज्यादा होती है.

  • सबसे पहले general की फीस के बाद करें तो इसमें 3000 रूपए fees है।
  • बाकी जो OBC वाले candidates हैं उनके लिए 2500 fees है।
  • जो लोग disabled है उनके लिए यहां पर कोई fees नहीं ली जाएगी।

AIIMS NORET 2022 Question Paper Pattern

1) इसका exam MCQ based ऑनलाइन एग्जाम होगा।

2) जिसमें कुल मिलाकर केवल 2 subjects से ही सारे प्रश्न पूछ जाएंगे।

3) इसमें जो प्रश्न आएंगे वह G.I. / Aptitude or Nursing के आधार पर आएंगे।

4) जो overall exam होगा उसमें total 200 Questions आएंगे।

5) परीक्षा को खत्म करने के लिए आपके पास 3 घंटे का ही समय मिलेगा। 

Serial No.SubjectsQuest.Marks
1)Nursing 1801 marks
2)General Aptitude201 marks
TOTAL200200
TOTAL TIME3 hours

AIIMS Nursing Officer Previous Paper Qualifying Marks

जब हम किसी नौकरी के लिए online या Offline exam देते हैं तो हमारे मन में से एक ही बात चल रही होती है कि कैसे भी करके हमें यह exam पास करना है। तभी जाकर हम उसके अगले stage में पहुंच पाएंगे।

वैसे ही यहां पर नर्सिंग ऑफिसर के written exam के Qualifying Marks को जानेंगे जिससे कि एक idea लग जायेगा कि परीक्षा पास करने के लिए कितनी मेहनत करनी है और कितने अंक को लाने की आवश्यकता होगी। 

Qualifying MarksPercentage
General 50%
OBC 45%
ST / SC 40%

Download AIIMS Nursing Officer Previous Question Paper PDF

अभी तक आपने AIIMS NORCET 2022 Exam की सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में ऊपर विस्तार में पढ़ लिया होगा.
तो चलिए अब हम AIIMS Nursing Officer के Previous Solved Paper की PDF को download करते हैं और हम आशा करते है की परीक्षा आने तक कोशिश करते हैं कि उसके सभी प्रश्न को एक बार जरूर हल कर पाए।

Nursing Staff Old PapersPDF LINK
Aiims Norcet Previous Sample PaperPDF LINK
Nursing Model Paper with AnswerPDF LINK
Get Extra Free PDF AIIMS NORCET PaperJOIN ON TELEGRAM
t.me/hindiaudience

AIIMS Nursing Officer की Salary कितनी होती है 

किसी भी पोस्ट के लिए फॉर्म भरने से पहले सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है कि उस पोस्ट पर सिलेक्ट होने के बाद हमें कितना salary package दिया जाएगा। और उसके साथ क्या-क्या benefits मिलेंगे , कितनी सुविधाएं मिलेंगी आदि।  

ऐसे में जो छात्र nursing officer के लिए अप्लाई कर रहे हैं। उनको भी इसकी सैलरी और ग्रेड – पे के बारे में सब कुछ पता होना चाहिए –

1) NORCET के लिए level 7th commission के अनुसार pay किया जाएगा।

2) जिसके अनुसार आपकी जो salary होगी वह 9300 – 34800/- per month होगी।

3) इतना ही नहीं बल्कि उसे के इसके साथ 4600 प्रति महीना ग्रेड पे भी दिया जाएगा।

4) अब अगर एक नजर इसके allowances के ऊपर डाली जाए तो यहां पर आपको हाउस, ट्रांसपोर्ट, मेडिकल, ट्रैवल जैसी कई सारी सुविधाएं भी दी जाएंगी।

FAQ’s

प्रश्न 1) क्या हम AIIMS B.Sc. Nursing Previous Question Paper को यहां से डाउनलोड करके अपने मोबाइल में open कर सकते हैं ?

उत्तर 1)
 जी हाँ ,आप ऊपर दिए गए link पर क्लिक करके यह सभी पीडीएफ को अपने मोबाइल में save करके open कर सकते हैं।

Leave a Reply