You are currently viewing AIIMS Nursing Officer Kaise Bane

AIIMS Nursing Officer Kaise Bane

आज का हमारा आर्टिकल नर्सिंग भर्ती के लिए होने वाला जिसमें हम बात करेंगे कि AIIMS Nursing Officer Kaise Bane और एम्स नर्सिंग ऑफिसर के पुराने पेपर भी डाउनलोड करेंगे। 

AIIMS हर साल नर्सिंग ऑफिसर एनसी लेकर आता है जिसमें एम्स नर्सिंग ऑफिसर के लिए क्वालिफिकेशन में बीएससी और दूसरी योग्यताएं भी मांगी जाती है। 

अगर आपको NORCET नहीं पता तो बता दूं कि NORCET ही नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा करवाता है। जिसकी परीक्षा में 2 पेपर आते हैं और साथ में नर्सिंग के सब्जेक्ट से संबंधित भी प्रश्न पूछे जाते हैं ऐसे में पूरा एग्जाम पैटर्न किस प्रकार से बनकर आता है। वह हमने पूरा (AIIMS Nursing Officer Kaise Bane) एम्स नर्सिंग ऑफिसर कैसे बने की प्रक्रिया में बताया हुआ है। 

एम्स नर्सिंग ऑफीसर का क्या काम होता है 

अब जब भी हॉस्पिटल गए होंगे तो आपने देखा होगा कि नेट किस प्रकार से कौन-कौन से काम करती है। यहां पर भी आप एक तरीके से वही समझ सकते हैं कि जो नर्सिंग ऑफिसर होती हैं उनका कार्ड भी कुछ इसी प्रकार का रहता है। 

  • हर वार्ड के पेशेंट को देखने का काम होता है। 
  • यदि किसी मरीज की तबीयत खराब होने लगे तो चेक कर कर डॉक्टर तो संपर्क करें। 
  • मरीज की किस समय कौन सी दवाई खानी चाहिए उसका पूरा ध्यान रखें। 
  • वार्ड पर अच्छी तरह से सफाई रहे, उसको सुनिश्चित करें। 

एम्स नर्सिंग के फॉर्म कब निकलेंगे ?

इनकी भर्ती के लिए सब बच्चों का यही सवाल होता है कि एम्स नर्सिंग का फॉर्म कब आएगा तो अब आपका इंतजार हुआ खत्म क्योंकि इन नर्सिंग ऑफिसर की नोटिफिकेशन आ चुकी है जहां पर आवेदन 5/8/23 से शुरू हो चुके हैं। और अगर देखा जाए कि एम्स नर्सिंग ऑफिसर का एग्जाम कब होगा तो उसकी तारीख जारी कर दी गई है। जिसमें stage1 की परीक्षा 17 सितंबर 2023 को होगी और stage 2 की परीक्षा 7 अक्टूबर 203 को करवाई जाएगी। 

AIIMS Nursing Officer Ke Liye Qualification

एग्जाम फॉर्म भरने के लिए नीचे बताई गयी क्वालिफिकेशन हो –

For Nursing Officer AIIMS

B.Sc Nursing and Registered as a Nurses and Midwife
OR
Diploma in General Nursing Midwifery and Registered as a Nursery and Midwife
with 2 Year Experience in 50 Bedded Hospital.

Nursing Officer NITRD, New Delhi

Diploma in General Nursing Midwifery / B.SC Nursing / Post Basic
B.Sc with Registered in Nurses & Midwife with State / INC

AIIMS Nursing Officer Exam Pattern

  • यहां मैं आपको पूरी प्रक्रिया बताती हूं कि किस प्रकार से एम्स नर्सिंग ऑफिसर का पेपर बनकर आता है –
  • ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से एग्जाम होता है जहां पर MCQ रहते हैं। पूरे 200 क्वेश्चन का सेट होता है और इतने ही अंक भी रहते हैं। 
  • समय इसमें आपको 3 घंटे मिलते हैं। 
SUBJECTSQUESMARKS
General Aptitude 2020
Nursing180180

AIIMS Nursing Officer Kaise Bane – 12th के बाद नर्सिंग ऑफिसर कैसे बने

  • आप 12th के बाद नर्सिंग ऑफिसर नहीं बन सकते इसके लिए आपका ग्रेजुएशन होना जरूरी है। 
  • ग्रेजुएशन में कौन सा सब्जेक्ट लेना होगा इसके बारे में हमने ऊपर क्वालिफिकेशन में अच्छे से बताया है उसको पढ़ ले। 
  • जब भी NORCET की तरफ से एम्स नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती निकल कर आए उसमें आवेदन कर दीजिए। 
  • AIIMS नर्सिंग ऑफिसर के एग्जाम में आपके तीन सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे। 
  • अब कौन से सब्जेक्ट से सवाल आएंगे और कितने क्वेश्चन सोएंगे वह हमने ऊपर बताया है आप Exam Pattern को देख सकते हैं। 
  • इसकी लिखित परीक्षा 200 क्वेश्चन और 200 मार्क्स की होगी। जिस को क्लियर करने के बाद अगले चरण में जाएंगे।
  • अगले चरण में आपका इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट होगा। 
  • जॉइनिंग के बाद पहले ट्रेनिंग पर रखा जाएगा। ट्रेनिंग के पश्चात आप ड्यूटी कर सकते हैं। 
AIIMS Nursing Officer
Previous Year Paper
Download PDF

एम्स नर्सिंग ऑफिसर में कितने पेपर होते हैं ?

अगर आप नरसिंह अभिषेक का पेपर दे रहे हैं तो केवल दो ही सब्जेक्ट आएंगे General Aptitude और Nursing से संबंधित क्वेश्चन भी होंगे। 

एम्स नर्सिंग ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है ?

अगर आपका सिलेक्शन एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के तौर पर हो जाता है, दक्षिणावर्ती समय में नर्सिंग ऑफिसर की 1 महीने की सैलरी 9300 से ₹34,800 तक की होगी। यह आपका बेसिक पर होगा और वही ग्रेट पर देखें तो वह ₹4,600 तक मिलेगा। 

इसके अलावा कई सारे एलाउंसेस भी दिए जाएंगे। अगर हम सभी एलाउंसेस को मिलाकर नर्सिंग ऑफिसर की 1 महीने की सैलरी बताएं तो 75,000 से 80,000 रुपए तक की होगी। 

निष्कर्ष

उम्मीद है की सभी ने एम्स नर्सिंग ऑफिसर की तैयारी के लिए पुराने पेपर को भी डाउनलोड कर लिया होगा। क्युकी जो आवेदक फॉर्म बढ़ रहे हैं उनके लिए वह काफी महत्व रखते हैं। 

इसके अलावा हमें नहीं लगता कि AIIMS Nursing Officer Kaise Bante Hai से संबंधित कोई भी सवाल अब रह गया होगा। क्युकी हमारी तरफ से नर्सिंग अफसर से जुड़ी जितनी भी बातें  ध्यान देने वाली होती है। वह सब हम इस आर्टिकल में बता चुके है। 

बाकी गलती से कुछ रह गया हो तो वह इतना महत्व नहीं रखता। इसलिए उस पर इतना ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है। यदि आपको सरकारी एग्जाम के लिए पुराने पेपर चाहिए तो टेलीग्राम को जॉइन कर ले। 

Leave a Reply