You are currently viewing [2022] Agneepath Recruitment Syllabus & Selection Process in Hindi

[2022] Agneepath Recruitment Syllabus & Selection Process in Hindi

Agneepath Agniveer Recruitment 2022 – आज इस लेकर द्वारा हम बात करने जा रहे हैं सरकार की तरफ से निकाली गई अग्निपथ योजना के बारे में, जिसे Indian Military Group C Recruitment भी कहते हैं। जिसकी वजह से भारत के कुछ राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। और कई सारे विद्यार्थियों का गुस्सा बड़ा के रखा हुआ है। तो ऐसा क्या है, क्या अग्निपथ को लागू किया गया है ? क्या इसका मकसद है ? इन सब के बारे में आज इस लेख में जानेंगे। 

ऐसी क्या जरूरत आनपड़ी की सरकार को कानून बदलना पड़ा और आयु सीमा कम करनी पड़ी। इन सब के बारे में बात करेंगे और कब से Agnipath Agniveer Recruitment 2022 के आवेदन शुरू होने वाले उसकी date भी देखेंगे। और सबसे महत्वपूर्ण चीज के चयन को लेकर आती है जहां हम Agneepath Selection Process की बात करेंगे और देखेंगे उसके अंदर कितने rounds होंगे। 

Agniveer Agneepath Yogana Kya Hai ?

आसान शब्दों में कहा जाए तो इस scheme में Indian Military Group C की भर्तियां अब 15 साल से लेकर अब केवल 4 साल की कर दी गई है। जिसमें आप को 4 साल के लिए नौकरी करनी होगी और आपको कोई सैलरी दी जाएगी इसके अलावा आपको 11 लाख रुपए भी मिलेंगे। यानी कि 4 साल के बाद विद्यार्थियों को दूसरी नौकरी ढूंढने की आवश्यकता पड़ेगी। 

अग्निवीर योजना को लाने का उद्देश्य ?

सरकार के द्वारा 10/06/2022 को इतना बड़ा फैसला लिया गया है। जिसकी वजह से आज भारत के कुछ राज्यों में आपको riots देखने को मिल रहे होंगे जहां पर भारी मात्राओं के बच्चों ने ट्रेन और बसों को जला दिया है। 

क्योंकि सरकार के द्वारा इस फैसले से कुछ विद्यार्थी खुश नहीं है। लेकिन क्या आप जानते कि सरकार ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया गया है ? आखिर सरकार का मकसद क्या है ? इन सभी प्रश्नों का जवाब आपको नीचे मिल जाएगा – 

1) Pension

सबसे पहला की पेंशन का पैसा होता है उसको बचाया जाए। क्योंकि पहले ऐसा होता था कि कोई भी अगर retired होता तो उस soldier को पेंशन दी जाएगी जब तक कि वो जिंदा रहता है। इसीलिए 4 साल की वैकेंसी निकाली गई है जिससे कि सरकार का जो पेंशन का पैसा होता है वह बच सके। 

2) Average Age of the Military will Decreased

अब 4 साल की नौकरी कर दी गई है। जिससे अब 17.5 से लेकर 23 साल के विद्यार्थी फॉर्म भरेंगे और 4 साल के लिए कार्य करेंगे। मतलब जब 4 साल पूरे हो जाएंगे तो उनकी आयु केवल 26 से 28 वर्ष की होगी। 

3) To Train People

भारत सरकार ने यह माना है कि जब कोई बच्चा 4 साल की भर्ती को पूरा करके निकलेगा तो वह trained हो चुका होगा उसके अंदर discipline रहेगा उसके अंदर सभी quality होंगे जो दूसरे लोगों से अलग होंगी। सरकार यह चाहती है कि हमारी जो society है उसके अंदर trained युवा रहे। जिससे कि society को भी safe feel हो और country का development भी हो

Agnipath Agniveer Recruitment Age Limit

इसकी आयु सीमा को लेकर बड़े विवाद हुए क्युकी अप्लाई करने के लिए बच्चों की आयु 17.5 से लेकर 21 साल की होनी चाहिए। 

लेकिन कुछ शहरों में सभी विद्यार्थियों ने इस योजना के खिलाफ बहुत ज्यादा विरोध किया जिसके बारे में आप आजकल न्यूज़ पेपर और टीवी में देख रहे होंगे। इसके चलते भारत सरकार को निर्णय बदलना पड़ा। जो कि इसकी आयु सीमा को लेकर आए तो अब अगर बात करें इसकी आयु सीमा की तो यहां पर 21 साल को बढ़ाकर 23 साल कर दी गई है यानी कि अब 17.5 से लेकर 23 साल तक की आवेदन सीमा रखी गई है। 

Agneepath Agniveer Recruitment Eligibility 2022

अगर किसी विद्यार्थी को Agnipath में शामिल होना है तो उसके लिए क्या योग्यता मांगी गई है उसके बारे में देखते हैं –

  • तो यहां पर साफ कहा गया कि अगर आपने class 10th है आवेदन कर सकते हैं।  
  • इसके अलावा कुछ पद रहेंगे जहां पर 12वीं के बाद के बच्चे दिए जाएंगे। 

Indian Air Force Agnipath Eligibility

Agneepath Recruitment हर साल निकाली जाएगी ?

जी हां, यह जो अग्निवीर योजना 2022 में आपको पहली बार देखने को मिल रही है अब बच्चों यह योजना हर साल निकलेगी। जिसका मतलब यह है कि हर साल इसके अंदर 50,000 तक की भर्तियां ली जाएंगी वह भी केवल 4 साल के लिए। 

और बात करें 2023 के अग्निपथ अग्निवीर भर्ती के बारे में तो 2023 में इस को दो भागों में निकाला जाएगा। मतलब कि जो 50,000 की भर्ती होंगी पुणे दो हिस्सों में बांट दिया जाएगा। जिसमें एक बार में 25,000 निकल सकती है और दूसरी बार में भी 25,000 निकाली जा सकती हैं इसके पदों की संख्या बदल भी सकती हैं। 

Agneepath Agniveer Selection Process in Hindi

Agnipath Agnipath Selection Process क्या होगा ? इस सवाल को लेकर बहुत बच्चे परेशान है वो क्यों कुछ पता ही नहीं चल पा रहा है कि इसके अंदर लिखित परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी या फिर नहीं। 

तो फिलहाल अभी देखा जाए तो अभी उसकी कोई भी नोटिफिकेशन नहीं निकाली गई पुरानी जो आर्मी की भर्ती होती थी उसके आधार पर अगर बात करें तो इसके अंदर कोई भी लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा आपका जो सिलेक्शन हो नीचे दिए गए एप्स के द्वारा करवाया जाएगा। 

1) Online Form Apply 

2) PST Test

3) Interview

4) Medical Test

Agniveer Air Force Selection Process 2022

Agnipath Agniveer Syllabus in Hindi

देखिए बच्चे अभी केवल इसकी notification आई है जहां पर इस scheme को बताया गया है। लेकिन उसके अंदर इसके सिलेबस से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं है। इसमें आपका एग्जाम होगा या नहीं होगा उसके बारे में भी कोई information नहीं दी गई है। 

तो अभी यह कह पाना बहुत ही मुश्किल है कि सिलेबस क्या रहेगा। तो हम बस आपसे इतना ही निवेदन करेंगे कि जहां पर सिलेबस बताया जा रहा है आप उसको मत देखिए। क्योंकि अभी किसी को भी नहीं पता कि सरकार लिखित परीक्षा करवाएगी या नहीं। जैसे ही इसके ऑनलाइन फॉर्म start होंगे तभी इसके बारे में पता चलेगा। 

Agniveer Air Force Syllabus 2022 PDF

Agneepath Agniveer Salary 2022अग्निवीर को कितनी सैलरी मिलेगी ?

यहां पर जितने विद्यार्थी Agniveer बनेंगे उनको इसकी Salary के बारे में जानना बहुत जरूरी है क्योंकि यहां पर आपको पता ही है कि जो नौकरी रहेगी वह केवल 4 साल के लिए होगी। और इन 4 सालों में आपकी सैलरी में बदलाव भी देखने को मिलेगा क्योंकि हर साल आपकी सैलरी बढ़ा दी जाएगी। 

First Year – 21,000/-

Second Year – 23,100/-

Third Year – 25,580/-

Fourth Year – 28,000/-

क्या विद्यार्थियों को 4 साल के बाद निकाल दिया जाएगा ?

अभी के हिसाब से जो भी खबर आई है या फिर जो भी सरकार कह रही है। उनके आधार पर तो यह कहा गया है कि 4 साल जब पूरे हो जाएंगे तो उसमें से 25% लोगों को permanent किया जाएगा लेकिन जो बाकी के 75% विद्यार्थियों होंगे उनको नौकरी से निकल दिया जायेगा।  

निकाल देने के बाद विद्यार्थियों को क्या मिलेगा ?

  • आपको नौकरी छोड़ने के साथ 11.71 lakh रुपए भी दिए जायेंगे। जिसे Seva Nidhi Package का नाम दिया गया है। 
  • इसके अलावा हर एक विद्यार्थी को Skill Gained Certificate भी दिया जाएगा। 
  • अगर किसी विद्यार्थी की सेवा प्रदान करते समय किसी वजह से मृत्यु हो जाती है। तो उसके परिवार को यहां पर 48 lakh का Insurance दिया जाएगा। 
  • जितनी भी भर्ती हुई होगी उनमें से 25% लोगों को permanent किया जाएगा। 

क्या अग्निवीर में महिलाएं आवेदन कर सकती हैं ?

जी हां, इसमें महिला भी आवेदन कर पाएंगे। अब इसके बारे में यह निश्चित नहीं किया गया कि कितनी seat पुरुष के लिए होंगी और महिलाओं के लिए। लेकिन महिलाओं को भी पूरा मौका दिया जाएगा इसमें शामिल होने के लिए। 

अग्निपथ के ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे ?

अनुमान के अनुसार इसका फॉर्म 24 June 2022 से शुरू कर दिया जायेगा। जिससे कि नवंबर तक इसके सारे आवेदन हो जाएं। 

Also Download

Assam Rifle Previous Year Paper PDF

Assam Constable Question Paper with Answer

Leave a Reply