Bihar class 10th, 12th Result kaise download kare – दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है क्या आज बिहार क्लास 10th रिजल्ट जारी होने वाला है तो आज उसी के सिलसिले में मैं आपको यहां पर पूरी जानकारी दूंगा जिससे मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप bihar class 10th result download कर पाएंगे और साथ ही आप उसको कैसे ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।
क्योंकि मैं नहीं चाहता कि आप लोग को कोई भी परेशानी हो bihar 10th result download करने में इसीलिए मैं आपके लिए यह सभी जानकारी लेकर आया हूं जिसमें मैं नीचे बताए गए सवालों के जवाब भी दूंगा जैसे कि –
- अरग roll no. गुम जाए तब क्या करें ?
- मोबाइल में रिजल्ट कैसे खोलें ?
- रिजल्ट खोलने के बाद उसे कैसे डाउनलोड करें ?
- रिजल्ट ओपन ना होने पर क्या करें ?
तो दोस्तों यह कुछ सवाल है जिनके बारे में आपको बताना तो इसके साथ बनी रही है और नीचे दिए गए link के द्वारा आप अपना bihar 10th result 2022 download कर सकते हैं। और साथ ही आप हमारी साइड से जुड़े रहिए क्योंकि यहां पर मैं आपको bihar 12th के result के बारे में भी बताऊंगा और अगर आप class 11th के syllabus के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे Youtube channel को subscribe कर सकते हैं .
बिहार क्लास 10th रिजल्ट का रोल नंबर कहां से मिलेगा ?
कई बार ऐसा होता है कि बच्चों को उनका रोल नंबर याद नहीं होता है ऐसी मुझे पता ही नहीं चलता कि वह अपना रिजल्ट कैसे देखें तो यहां पर अगर आपके साथ भी यही दिक्कत है कि किसी वजह से आपको अपना रोल नंबर नहीं पता तो परेशान मत होये।
First Method
- आप ने जब परीक्षा दी होगी तो आपका Admit card होगा।
- उस कार्ड में आपकी सभी information होगी जहां पर आपका roll no. भी दिया होगा।
- तो वहां से अपना रोल नंबर आप ले सकते हैं और रिजल्ट देखने के लिए उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Second Method
- दूसरा तरीका यह भी है कि रोल नंबर ऐसा एक series में होते है।
- इसलिए जो बच्चा आपके आगे बैठा था पेपर देने के समय आप उससे उसका रोल नंबर पूछ ले और उसके आप ही का जो digit होगा उसमें एक नंबर बढ़ाकर जोड़ दें।
- ऐसे करने से भी आपका रोल नंबर आपको प्राप्त हो जाएगा।
Bihar 10th, 12th रिजल्ट मोबाइल में कैसे खोलें ?
बहुत से बच्चों के पास लैपटॉप या फिर कंप्यूटर नहीं है इसीलिए उन्हें अपने मोबाइल में ही रिजल्ट देखा पड़ता है तो ऐसे में कई बार दिक्कत है आती है उनको समझ नहीं आता कि मोबाइल में रिजल्ट कैसे खोले क्योंकि बहुत बार रिजल्ट ओपन नहीं हो पाता हैं। तो यहां पर मैं बताता हूं कि आप किसी भी मोबाइल में रिजल्ट कैसे देख सकते हैं।
STEPS –
- आपके पास जो भी मोबाइल है उसके ब्राउज़र में जाएं।
- वहां से आप बिहार रिजल्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाए जिसका लिंक आपको नीचे दिख रहा होगा।
Download result |
Click Here |
- जैसे ही पेज ओपन होगा तो आकर आपसे कुछ चीजें मांगी जाएंगी जिससे आपको भरना होगा जैसे कि Roll code और Roll No उसके बाद search पर क्लिक कर दे।

- बस अब आप का रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा जहां पर हर एक विषय के नंबर होंगे और कितने प्रतिशत अंक मिले हैं वह लिखा होगा।
Bihar 10th result खोलने के बाद उसे kaise download kare ?
अब बात करते हैं कि रिजल्ट को download kaise kare तो जैसा कि मैंने ऊपर बता दिया क्या आप मोबाइल में result kaise khole पाएंगे तो जैसे रिजल्ट खुल जाएगा उसको डाउनलोड करने के लिए –
First Method
- जब रिजल्ट आपके phone की screen पर खोल कर आएगा तो उसकी pdf भी डाउनलोड हो जाएगी।
Second Method
- अगर ऐसा ना हो ऊपर की तरफ कुछ बटन होंगे जहां पर से वीडियो या फिर डाउनलोड का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करके फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
DOWNLOAD BPSC EXAM PAPERS |
BPSC Primary Head Teacher Previous Paper PDF |
BPSC Waste Management Officer MCQ Series |
BPSC 67th Exam Syllabus & Exam Pattern |
बीएसईबी रिजल्ट ओपन ना होने पर क्या करें ?
यह सबसे जरूरी सवाल क्योंकि हर बार ऐसी दिक्कत हो जाती है। ऐसा इसी कारण होता है क्योंकि जैसे रिजल्ट आता है सभी बच्चों के मन में यही होता है कि वह अपना रिजल्ट सबसे पहले देख ले जिसके कारण अधिक मात्रा में बच्चे रिजल्ट देखने की ओर भागते हैं।
और जो वेबसाइट होती है उसका सरवर धीरे पड़ जाता है , तो कभी रिजल्ट नहीं खुल पाता है और कई बार रोल नंबर डालने के बाद भी जब सर्च करते हैं तो भी कुछ नहीं आता है। तो अब क्या करें ?
- आपके नेट की स्पीड fast होनी चाहिए, इसीलिए कोशिश करें कि network पूरे रहे।
- अगर ना खुले तो कुछ समय के बाद दोबारा प्रयास करें क्योंकि बार-बार try करने पर भी अटक जाता है।
Bihar 11th का पूरा Syllabus क्या है ?
बीएसईबी 10th रिजल्ट आने के बाद आपको इन जरूर जानना होगा कि BSEB class 11th का किस प्रकार का सिलेबस रहेगा।
तो अगर आप –
- class 11th (Science / Commerce / Arts)
- class 12th (Science / Commerce / Arts)
इन दोनों का पूरा हो देखना चाहता है और उनकी पीडीएफ भी तो हमारे YouTube Channel पर पूरी वीडियो बनी हुई है आप उसे देखें।
निष्कर्ष –
हम इतना ही कहेंगे की आप सभी बच्चे अच्छे अंक से पास हो और आने वाली class में और ज्यादा मेहनत करें जिससे कि आपका जो भविष्य अच्छा है इसके अलावा का कोई भी प्रश्न हो तो पूछे और अगर अच्छे नंबर आए तो उसे हमारे साथ शेयर करें।