You are currently viewing 12th Ke Baad Govt Job List 2023 [Male & Female]

12th Ke Baad Govt Job List 2023 [Male & Female]

ज्यादातर बच्चे गलत हो जाने के बाद अपना ग्रेजुएशन पूरा करते हैं लेकिन कई सारे ऐसे बच्चे भी होते हैं जो 12th के बाद गवर्नमेंट जॉब में अप्लाई करने का सोचते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं जो 12th ke baad govt job list ढूंढ रहे हैं तो यह लेख जरूरी है। 

सरकारी नौकरी के अलावा 12th के बाद आप प्राइवेट जॉब भी कर सकते हैं। ऐसी बहुत सी प्राइवेट जॉब है जो आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगी, लेकिन उसमें सिक्योरिटी और पैसे की मार खानी पड़ती है। 

आमतौर पर 12th के बाद ग्रेजुएशन कर लेना उसका ज्यादा महत्व होता है। लेकिन कुछ विद्यार्थी आर्थिक स्थिति के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं इसलिए वह 12th ke baad govt job में जाने का निर्णय लेते हैं। 

जिन govt job के बारे में इस लेख में आपको मैं बताऊंगा उसमें 12th के बाद कोई भी बच्चा आवेदन कर सकता है। अगर आपने 12th में science, commerce arts में से कुछ भी लिया हो तो भी नीचे बताई गई हर एक वैकेंसी में आप फॉर्म भर सकते हैं और उसकी परीक्षा दे सकते हैं। 

12th के बाद सरकारी नौकरी – 12th ke baad govt job list

SSC Stenographer

एसएससी का पूरा मतलब Staff Selection Commission होता है जिसके द्वारा काफी अलग-अलग निकाली जाती है। जिसकी परीक्षा एसएससी के द्वारा आयोजित होती है। 

Stenographer की नौकरी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है टाइपिंग का आना। यहां पर आपकी हिंदी और स्तनों दो प्रकार की टाइपिंग करवाई जाती है। 

इसमें फॉर्म भरने की उम्र 18 से 30 साल की होनी चाहिए। 12वीं के बाद वाले छात्र फॉर्म भर सकते हैं। इसकी परीक्षा हर साल में एक बार करवाई जाती है। 

SSC Stanographer Exam pattern

SSC CHSL

यह भी आपको हर साल वैकेंसी देखने को मिलेगी जिसमें LDC, DEO, SA, PA पति के ऊपर भर्ती होती है वैसे हर साल पदों की जो संख्या रहती है वह 5000 के आसपास की जाती है। 

इसके अंदर सिलेक्शन हो जाता है तब 27000 से 34000 की सैलरी मिलती है। फॉर्म भरने के लिए आप पत्तल पास होना जरूरी है। 

Airforce Group X & Y

अगर आपने 12th कर रखी है तो आप इंडियन एयरफोर्स ग्रुप एक्स एन वाई में एलिजिबल है। फॉर्म भरने की आप की उम्र 17 से 19 साल होनी चाहिए और फॉर्म केवल तत्पश्चात सही पढ़ सकते हैं। 

यहां जो X होता है वो टेक्निकल होता है और Y नॉनटेक्निकल होता है। इसके वैकेंसी साल में दो बार आती है। जो Male candidates हैं उन्हें यह भर्ती जरूर ज्वाइन करनी चाहिए क्योंकि यह डिफेंस की भर्ती होती है। 

UPSSSC JA, VDO, Lekhpal, Steno

या एक ऐसी भर्ती है जिसके अंदर हड़ताल वैकेंसी देखने को मिलती है। इसमें अलग-अलग पदों के लिए हर साल का गिनती आती रहती है तो आप जरूरी है इसमें पढ़ लेना लेकिन UPSSSC के लिए आप तभी एलिजिबल होंगे जब आप PET निकाला होगा। इसीलिए हर साल पहले की परीक्षा जरूर दें जिससे आप UPSSSC की परीक्षा के लिए एलिजिबल हो सके। 

UPSC NDA I & II

इसकी भर्ती हर साल में दो बार निकलती है। यहां 16.5 से 19 साल की होती है, अगर 12th हो चुका है वह बच्चे इस भर्ती को बिल्कुल नजरअंदाज ना करें इसके अलावा यहां पर वह बच्चे भी फॉर्म भर सकते हैं जो क्लास 12th में पढ़ाई कर रहे हैं। 

NBA Junior Assistant

 इस वैकेंसी के बारे में बहुत कम बच्चों ने सुना होगा यह एनपीए के द्वारा निकाली गई जूनियर असिस्टेंट की वैकेंसी है। किसका फ्रॉम हर साल जून जुलाई के बीच में निकाला जाता है। फॉर्म भरने की जो कल फिकेशन है वह 12 होती है। 

इस वैकेंसी के बारे में मैथिली बता रहा हूं क्योंकि दूसरी वैकेंसी के मुकाबले यहां पर कंपटीशन बहुत कम रहता है। और सिलेक्शन हो जाने के बाद 30000 के आसपास सैलरी मिलती है। 

12th के बाद बैंक में नौकरी

वैसे तो बैंक में जॉब करने के लिए ग्रेजुएशन मांगा जाता है और ग्रेजुएशन के आधार पर ही आप बैंक पीओ और बैंक क्लर्क बन सकते हैं। लेकिन बैंक में कुछ ऐसी भर्तियां होती है जो जज्बात की मिल जाती है। 10th मार्कशीट के आधार पर बैंक में data entry की नौकरी पा सकते हैं। 

FAQ’s

Ques. 1) 12th के बाद गवर्मेंट जॉब करना सही रहेगा या गलत ?

Ans. 1) यदि किसी कारण आप 12th के बाद पढ़ाई नहीं कर सकते तो गवर्मेंट जॉब करना सही रहेगा। 

निष्कर्ष –

मैं अंत में सिर्फ एक ही सलाह दूंगा कि अगर आपको 12th के बाद अपने ग्रेजुएशन कर सकते हैं तो उसको जरूर करें। लेकिन किसी स्थिति के कारण आपने graduation नहीं कर पा रहे है। तो जो लोग 12th ke baad govt job list ढूंढ रहे हैं तो ऊपर बताई गई किसी भी सरकारी भर्ती का फॉर्म भर सकते हैं। 

Leave a Reply