अगर आप उन छात्रों में से हैं जो 11th में commerce लेने का सोच रहे हैं तो बेशक आपके मन में यह सवाल जरूर आएगा कि 12th Ke Baad CA Kaise Bane और Graduation Ke Baad CA Kaise Bane क्या हमें CA बनने के लिए ग्रेजुएशन करना जरूरी है या नहीं ?
कॉमर्स एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें आपको एकाउंटिंग से संबंधित पढ़ाई कराई जाती है। और यदि आप फाइनेंस के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। तो उसके लिए CA बन कर अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए (12th और Graduation Ke Baad CA Kaise Bane), सीए बनने के लिए क्या करें ? इसके बारे में अच्छी जानकारी भी होना जरूरी है।
हर कंपनी में CA की आवश्यकता होती है जो उस कंपनी का पूरा Financial Department देखता है। या फिर Financial Advisor के तौर पर भी दूसरी कंपनी है या बिजनेस को अकाउंट और टैक्स से संबंधित जानकारी प्रदान कर सकते हैं।
इस लेख की सहायता से हम आपको बताएंगे कि 12th के बाद सीए कैसे बने ? लेकिन इस परीक्षा को इतना आसान न समझे। क्योंकि यहां पर आपके तीन अलग-अलग एग्जाम होते हैं और उसके बाद 3 साल की आर्टिकलशिप करवाई जाती है, जिसे इंटर्नशिप भी कह सकते हैं। और उसके बाद जाकर अंत में सीए फाइनल एग्जाम होता है जिसको निकालने के पश्चात ही CA के तौर पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इस लेख में सीए बनने के लिए आपको प्रत्येक सवालों के जवाब मिलेंगे जैसे कि –
- 12th के बाद सीए कैसे बने ?
- ग्रेजुएशन के बाद सीए कैसे बने ?
- कितने साल में बन सकते हैं ?
- सीए बनने के लिए क्या पढ़े ?
- सीए में कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?
इत्यादि।
Table of Contents
CA Qualification 2023
- CA exam देने के लिए 12th commerce से हो। और 12th में 50% marks आये हो।
- B.com करने के बाद भी CA की परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
CA का कोर्स कितने साल का होता है ?
सीए बनने के लिए लगने वाला समय हर एक बच्चे के लिए एक समान नहीं होता है। ऐसा इसलिए क्युकी जो छात्र 12th के बाद सीए बनना चाहते हैं उनको कम-से-कम सीए कोर्स को पूरा करने में 5 साल लग जाते हैं।
यदि वही पर जो छात्र ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद CA की तैयारी करते हैं, उन्हें CA कोर्स पूरा करने में 3 से 4 साल का समय लगता है।
12th Ke Baad CA Kaise Bane – 12th के बाद सीए कैसे बने ?
STEP – 1 – CA Foundation
सीए बनने के लिए सबसे पहले आपको CA Foundation के लिए registration करना होगा। पहले इस कोर्स का नाम CPT था लेकिन अब इसके नाम को बदलकर CA Foundation Course कर दिया है।
Course के लिए आप class 10th के बाद भी अप्लाई कर सकते हैं लेकिन इसकी परीक्षा आपको क्लास ट्वेल्थ के बाद ही देनी होगी। यदि आप क्लास 10th के बाद अप्लाई कर देंगे तो आपको study material जल्दी मिल जाएगा।वरना 12th के बाद भी Direct Apply कर सकते हैं।
CA Foundation course entry level test होता है। जिसकी परीक्षा हर साल May या November में होती है। अगर आप भी इसमें ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, तो ICAI की official website पर जाकर अप्लाई करना होगा।
सीए फाउंडेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद 3 साल तक का समय रहता है। यदि 3 साल में exam clear नहीं कर पाए तो दोबारा renew करना पड़ता है।
NOTE – अगर आप एग्जाम नहीं देना चाहते तो graduation या post graduation के बाद अप्लाई करें। कैसे करना होगा अगले step में बताया है।
CA Foundation Exam Paper Pattern
- हर एक पेपर के लिए 3 hours का समय मिलता है।
- पूरे पेपर के मार्क्स को मिलाकर 50% marks आने चाहिए।
STEP – 2 – CA Intermediated
अब बारी आती है CA Intermediated course की जिसे हम IPCC के नाम से भी जानते हैं। सीए फाउंडेशन के बाद इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है।
यदि CA Foundation exam नहीं देना चाहते हैं तो उसके लिए Direct Entry भी होती है –
Direct Entry Route – अगर आप ग्रेजुएशन के बाद या पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद CA Foundation में अप्लाई करते हैं, तब आपको सीए फाउंडेशन की परीक्षा नहीं देनी पड़ती है।
- ग्रेजुएशन से अप्लाई करने पर 55% मार्क्स होने चाहिए।
- पोस्ट ग्रेजुएशन से अप्लाई करने पर 60% मार्क्स होने चाहिए।
STEP – 3 – CA Article-ship Registration
जब सीए इंटरमीडिएट एग्जाम को क्लियर कर लेंगे उसके बाद सीए आर्टिकलशिप में रजिस्ट्रेशन करना होगा। जहां पर 3 साल तक ट्रेनिंग चलेगी। लेकिन ट्रेनिंग खत्म होने से 6 महीने पहले आप CA Final में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
लेकिन फाइनल एग्जाम देने से पहले सभी छात्रों को ICITSS Course को पूरा करना होगा।
STEP – 4 – CA Final Exam
आखिरी में CA इंटरमीडिएट और आर्टिकलशिप कंप्लीट हो जाने के बाद सीए फाइनल एग्जाम रहता है। और जैसा की यह अंतिम राउंड होता तो इसका एग्जाम सबसे कठिन रहता है। वैसे तो ट्रेनिंग ख़तम होने में जब 6 महीने बच्चे होते है तब भी आप फाइनल एग्जाम दे सकते हैं या फिर ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद कभी भी एग्जाम दे सकते हैं।
सीए फाइनल एग्जाम में कितने पेपर आते हैं और कौन से पेपर आते हैं उसे विस्तार नहीं बताया है –
जिन छात्रों का सीए फाइनल निकल जाता है उन्हें फिर ICAI () के द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है जिसके तहत ही आप सीए यानी कि चार्टर्ड अकाउंटेंट बन पाते हैं।
Graduation Ke Baad CA Kaise Bane – ग्रेजुएशन के बाद सीए कैसे बने ?
- अभी हमने ऊपर बताया कि 12th के बाद सीए कैसे बन सकते हैं अब हम यहां पर बताते हैं कि ग्रेजुएशन करने के बाद सीए कैसे बन सकते हैं।
- यदि आपका ग्रेजुएशन या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट हो चुका है और अब आप सीए बनने का सोच रहे तो उसके लिए direct entry के माध्यम से सीए बन सकते हैं।
- Direct Entry में आपको सीए इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। जिसके बाद सीए फाउंडेशन की परीक्षा देने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
- बस एक बात का ध्यान रखिएगा के graduation में 55% और post-graduation में 60% नंबर होने चाहिए।
CA Ki Fees Kitni Hoti Hai
सीए बनने के लिए 3 एग्जाम देने होते जैसा कि ऊपर बताया गया है। ऐसे ही सीए की फीस होती है वह भी हर एग्जाम के लिए अलग-अलग होती है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद सीए बनने के लिए कितनी फीस लगती है, इसके बारे में देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें –
CA Foundation | Fees Details |
CA Intermediate | Fees Details |
CA Final | Fees Details |
CA की सैलरी कितनी होती है ?
एक CA की सैलरी काफी चीजों पर निर्भर करती है। जिससे किसी भी कंपनी के साथ अपनी सैलरी को लेकर नेगोशिएट कर सकते हैं।
पहले चीज आपने आर्टिकलशिप कहां से की है और दूसरा की आपको कितनी टेक्निकल नॉलेज है। इसके basis पर ज्यादा सैलरी की मांग सकते हैं।
इंडिया के हिसाब से देखें तो सीए की सैलरी 5-6 लाख तक हो सकती है। और अगर किसी अच्छी कंपनी में जोइनिंग करते हैं और आर्टिकलशिप भी अच्छी जगह से कर रखा है, तब 8 से 10 लाख मिल सकते हैं।
इंडिया से बाहर जाने का सोच रहे तब वहां पर 40 से 50 लाख तक सैलरी रह सकती है। जिसमें पूरा अकोमेडेशन भी add रहेगा।
FAQ’s
प्रश्न 1) सीए बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट ले ?
उत्तर 1) सीए बनने के लिए commerce, accountancy जैसे सब्जेक्ट होने चाहिए।
प्रश्न 2) सीए की तैयारी कब शुरू करें ?
उत्तर 2) तैयारी के लिए 10th में ही रजिस्ट्रेशन करा लें जिससे स्टडी मैटेरियल मिल जाएगा और 12th के बाद पहला attempt दे पाएंगे।
प्रश्न 3) 12वी के बाद सीए कितने साल का होता है ?
उत्तर 3) यदि आप 12वी के बाद से की तैयारी करते हैं तो उसके लिए 5 साल का समय लग सकता है।
प्रश्न 4) सीए बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए होती है ?
उत्तर 4) आप 12वी कॉमर्स के बाद सीए बन सकते हैं और ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद भी सीए बन सकते हैं।